Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:वरूण गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज़,कहा – प्रदेश में युवाओं को नहीं मिल रही नौकरियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:वरूण गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज़,कहा – प्रदेश में युवाओं को नहीं मिल रही नौकरियां

भाजपा सांसद वरूण गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार पर निशाना साधा है।वरूण गांधी ने कहा कि देश के साथ-साथ यूपी में बेरोजगारी दर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है और उत्तर प्रदेश में कामकाजी उम्र के लोगों में रोजगार प्राप्त करने की दर 38.5 फीसदी से गिरकर 32.8 फीसदी हो गई है।

इसके उन्होंने कहा कि युवाओं में नौकरी पाने की दर में भी भारी गिरावट आई है।युवाओं में बेरोजगारी दर 15.66 फीसदी से बढ़कर 28.26 फीसदी हो गई है। भाजपा यूपी के चुनावी मोर्चे पर समाजवादी पार्टी से गहरी चुनौती झेल रही है।उसे बेरोजगारी और महंगाई के मोर्चे पर लोगों की भारी नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है।बता दें कि यूपी सरकार पर वरूण गांधी ने यह हमला ऐसे समय में किया है जब भाजपा ने पहले चरण के लिए प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।बता दें कि इस 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरूण गांधी को जगह नहीं मिली है।

वरूण गांधी ने एक लेख के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विभिन्न आंकड़ों के जरिए विकास की तस्वीर पेश की जा रही है,जबकि जमीनी सच्चाई यही है कि इस बीच देश के विभिन्न राज्यों में बेरोजगाही बढ़ती जा रही है और पूरे देश में बेरोजगारी दर चार महीनों में सबसे ज्यादा 7.9 फीसदी तक पहुंच गई है।शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी 9.3 फीसदी हो गई है,जो परेशान करने वाली है।

गौरतलब है कि फिरोज वरूण गांधी ने इसके पहले भी किसानों और युवाओं के मुद्दों पर केंद्र सर्कार और योगी सरकार पर हमला बोला था।इसके अलावा उन्होंने किसानों के मुद्दों पर गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने,किसानों की मांगें मानने पर जोर दिया था।बता दें कि लखीमपुर खीरी पहुंचकर उन्होंने किसानों से फसल खरीद में हो रही धांधली पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com