Breaking News
Home / ताजा खबर / 75वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में क्या कुछ खास बातें कहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने

75वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में क्या कुछ खास बातें कहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने

आज पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले से झंडा फहराया, अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कई खास बातें कहीं

देश की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों का जिक्र किया| प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी युवा प्रेरणा स्रोत है|

प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें

पीएम मोदी ने कहा कि आज भी देश के बंटवारे का दर्द है. इसलिए इस दिन को विभीषिका के रूप में याद करने का फैसला किया है.

अब सरकारी योजना के लाभ से कोई वंचित नहीं रहता है. यहां प्रधानमंत्री ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की ओर इशारा किया सरकार कैसे सभी जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचा रही है.

कोरोना वैक्सीन का जिक्र देश में अभी तक लगभग 70 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, पी एम ने कोरोनावरियर्स का भी जिक्र किया!

अब स्वास्थ्य सेवाओं में देश पीछे नहीं है. देश के गाँवों के अस्पतालों को भी बेहद आधुनिक बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार के आखरी बजट सत्र का लेखा ।

दलितों, सामान्य वर्ग, ओबीसी से जुड़े लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है. हाल ही में मेडिकल की नीट की परीक्षा में ओबीसी के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है. हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं.

हमारा पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो, हमारी कोस्टल बेल्ट या फिर आदिवासी अंचल हो, ये भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे:

आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है. ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है. बहुत जल्द नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों को रेलसेवा से जोड़ने का काम पूरा होने वाला है.

बीते कुछ वर्ष, गांवों तक सड़क और बिजली जैसी सुविधाओं को पहुंचाने रहे हैं. अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क, डेटा की ताकत पहुंच रही है, इंटरनेट पहुंच रहा है. गांव में भी डिजिटल Entrepreneur तैयार हो रहे हैं.

देश के जिन ज़िलों के लिए ये माना गया था कि ये पीछे रह गए, हमने उनकी आकांक्षाओं को भी जगाया है. देश मे 110 से अधिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क, रोज़गार, से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इनमें से अनेक जिले आदिवासी अंचल में हैं.

हमें मिलकर काम करना होगा, Next Generation Infrastructure के लिए. हमें मिलकर काम करना होगा, World Class Manufacturing के लिए. हमें मिलकर काम करना होगा Cutting Edge Innovation के लिए. हमें मिलकर काम करना होगा New Age Technology के लिए.

गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं. इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी.

विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए भारत को अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों को बढ़ाना होगा. आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है.

भारत आज अपना लड़ाकू विमान बना रहा है, सबमरीन बना रहा है, गगनयान भी बना रहा है. भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है. भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है.

देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगी. आज जिस गति से देश में नए Airports का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है.

आज देश के पास 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली नई ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ भी है.

Reforms को लागू करने के लिए Good औऱ Smart Governance चाहिए. आज दुनिया इस बात की भी साक्षी है कि कैसे भारत अपने यहां गवर्नेंस का नया अध्याय लिख रहा है.

मैं आज आह्वान कर रहा हूं, केंद्र हो या राज्य सभी के विभागों से, सभी सरकारी कार्यालयों से। अपने यहां नियमों-प्रक्रियाओं की समीक्षा का अभियान चलाइए. हर वो नियम, हर वो प्रक्रिया जो देश के लोगों के सामने बाधा बनकर, बोझ बनकर, खड़ी हुई है, उसे हमें दूर करना ही होगा.

About news

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com