Breaking News
Home / ताजा खबर / कौन है PAK की लेडी अलकायदा? जो एक खूंखार आतंकी है

कौन है PAK की लेडी अलकायदा? जो एक खूंखार आतंकी है

अमेरिका के टेक्सास में एक पाकिस्तानी आतंकी ने एक यहूदी मंदिर में हमला कर लोगों को बंधक बनाने के बाद टेक्सास की जेल में बंद पाकिस्तान की आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है बता दें कि आफिया सिद्दीकी पाकिस्तानी नागरिक और वैज्ञानिक हैं और वह एक खूंखार आतंकी है इतना ही नहीं उसे लेडी अलकायदा भी कहा जाता है. इसके साथ ही उसे अमेरिकी सैनिकों को मारने के प्रयास के तहत गिरफ्तार किया गया था वही आफिया न्यूयॉर्क कोर्ट के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अमेरिका में 86 साल की सजा काट रही है

आपको बता दें कि पाकिस्तान नागरिक डॉ. आफिया सिद्दिकी पर अलकायदा से जुड़े होने का आरोप है आफिया पर अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंट, सैनिक और अमेरिका में रह रहे पूर्व पाकिस्तानी एंबेसेडर हुसैन हक्कानी को मारने के लिए साजिश का आरोप है इसके अलावा 2011 में मेमोगेट कांड मुख्य साजिशकर्ता के रूप में भी जाना जाता है 2018 में भी आफिया सिद्दिकी उस समय चर्चा में आई थी जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था पाकिस्तान और अमेरिका में इस बात की डील हुई है कि डॉ शकील अहमद के बदले आफिया सिद्दीकी को लौटाया जाएगा वहीं डॉ शकील अहमद ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की मदद की थी.

बता देगी आफिया सिद्दीकी मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से न्यूरोसाइंस में पीएचडी है. 2003 में ही आतंकी गतिविधियों में उसका नाम आ चुका था जब एक आतंकी खालिद शेख मोहम्मद ने FBI को उसके बारे में सुराग दिया था. इसके बाद डॉ. आफिया को अफगानिस्तान से गिरफ्तार किया गया इसके अलावा उसने अफगानिस्तान में बगराम की जेल में एक FBI अधिकारी को मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसे अमेरिका डिपोर्ट कर दिया गया था

डॉ. आफिया सोशल एक्टिविस्ट भी है, उस पर यह भी आरोप है कि वो जिस चैरिटी संस्थान से कथित तौर पर जुड़ी थी, और उसने केन्या में अमेरिकी दूतावास पर हमला किया था. FBI ने मई 2002 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद आफिया और उसके पति अमजद खान से लंबी पूछताछ की थी

About Swati Dutta

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com