Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका में 4 लोगों को बनाया गया बंधक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग

अमेरिका में 4 लोगों को बनाया गया बंधक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग

अमेरिका के डलास में 4 लोगों को बंधक बना लिया गया है बता दे की इन लोगों को बंधक बनाने वाले की ओर से पाकिस्‍तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग की जा रही है जिसके चलते अमेरिकी अफसरों का कहना है कि आफिया सिद्दीकी ने अफगानिस्‍तान में हिरासत के दौरान अमेरिकी सैन्‍य अफसरों को जान से मारने की कोशिश की थी और वह इस समय टेक्‍सास की एफएमसी कार्सवेल जेल में बंद है अमेरिका में उसे 86 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं इस पूरे मामले पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान 4 में से एक व्‍यक्ति को छोड़ दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों को टेक्‍सास के यहूदी धार्मिक स्‍थल पर बंधक बनाया गया है

इस पूरे मामले में पाकिस्‍तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी के भाई की ओर से पेश अटॉर्नी ने दावा किया है कि 4 लोगों को बंधक बनाने वाला आफिया सिद्दीकी का भाई नहीं है. जैसा कि कई जगह कहा जा रहा है. अटॉर्नी ने अमेरिकी मीडिया को भी बताया है कि उसका क्‍लाइंट लगातार अमेरिकी एजेंसियों को कॉल कर रहा है और उन्‍हें विश्‍वास दिला रहा है कि वह इस बंधक बनाने वाली घटना में शामिल नहीं है उसने कहा कि वह अपनी बहन को शांतिपूर्ण तरीके से रिहा कराने का प्रयास कर रहा है

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्‍ठ अफसरों ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को भी दी बताया जा रहा है कि समय-समय पर उन्हें इस संबंध में जानकारी दी जाएगी इसके साथ ही नेशनल सेक्‍योरिटी टीम के वरिष्‍ठ सदस्‍य भी अमेरिकी एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं

इस दौरान कॉलीविले की पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बंधक बनाने वाले ने एक व्‍यक्ति को छोड़ दिया है. उसे कोई हानि नहीं पहुंची है और वह सुरक्षित है. हालांकि अभी भी कुछ अन्य लोग अंदर हैं. लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं एफबीआई अफसर बंधक बनाने वाले से संपर्क साधने में जुटे हैं ताकि बातचीत के जरिये इस स्थिति को खत्‍म किया जा सके

About Swati Dutta

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com