Breaking News
Home / ताजा खबर / मुंबई के पास भिवंडी में जमींदोज हुई इमारत, 10 लोगों की मौत

मुंबई के पास भिवंडी में जमींदोज हुई इमारत, 10 लोगों की मौत

मुंबई से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल मुंबई के पास भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मुंबई के पास स्थित भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी। ये हादसा सुबह के वक्त हुआ। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद इमारत के मलबे में 35 से 40 लोग फंस गए थे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। लेकिन हादसे की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। रेस्क्यू टीम इमारत के मलबे में फंसे से कम से कम बीस लोगों की जान बचाने में कामयाब रहीं। अभी तक हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

भिवंडी में ये हादसा तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब धमनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड में एक इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त लोग अपने घरों के अंदर सो रहे थे। अचानक हुए इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। रेस्क्यू ऑपरेश के दौरान टीमों ने मलबे से एक छोटे बच्चे का भी रेस्क्यू किया था। हालांकि बच्चे की हालत ठीक नहीं थी तो उसे तत्काल अस्पताल भेज दिया गया।

https://youtu.be/5wywTUKJ8Sc

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com