Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / 2004 चार में खोदाई के दौरान मिली भगवान की मूर्ति गायब।

2004 चार में खोदाई के दौरान मिली भगवान की मूर्ति गायब।

फखरे आलम,घनश्यामपुर/दरभंगा

घनश्यामपुर,10 जनवरी : घनश्यामपुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर 2004 में जमीन से खोदाई के दौरान मिली भगवान गणेश की मुर्री चोरी होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार से बीती रात घनश्यामपुर गांव निवासी गजेंद्र झा के दरवाजे पर रखा मूर्ति गायब हो गया।सुबह होते ही खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने चोरी के विरोध में प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन एवं सड़क जाम कर दिया।आंदोलन का नेतृत्व करते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन घनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष राघव कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार से घनश्यामपुर प्रखंड में घनश्यामपुर थाना के अंतर्गत विगत कई वर्ष से लगातार में चोरी की घटनाएं हो रही है प्रशासन के असफलता का प्रतीक है।

जिसके बाद थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने आश्वासन देकर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।वहीं गजेंद्र झा ने आवेदन देकर घनश्यामपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है।वहीं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।सड़क जाम करने के दौरान मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मोहित झा,नन्द जी,कौशल किशोर,अनंत झा,राजन मिश्र,अमित झा,मुरारी सुदर्शन,गोपाल एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

About News10India

Check Also

भाजपा की ‘ट्रैक्टर रैली’ बनी आकर्षण का केंद्र

सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और हजारों की संख्या में किसान भाइयों को …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com