यह मामला मुजफ्फनगर के रहने वाले एक युवक का है जिसने अपनी पत्नी के आपसी विवाद को लेकर वकील से यह अजीब बात कंही सुनते ही वकील ने उसका केस लड़ने से साफ़ तौर पर इनकार कर दिया। इस बीते शुक्रवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति एक वकील के चेंबर पर पंहुचा। उसने वकील से यह गुहार लगाई कि उसे तलाक लेना है। लेकिन इस मामले में वह ऐसा कुछ करे कि पत्नी महीने में कई बार कोर्ट की तारीखों के चक्कर लगाए ताकि में उसे परेशान होते हुए देख सकूँ।
वकील युवक से उसकी अटपटी सी बाते सुनकर हैरान रह गया। युवक कहना है कि एक साल पहले परिवार के दवाब में गाजियाबाद की रहने वाली युवती से शादी कर दी थी। आरोप है कि शादी के दौरान उसे बताया गया कि उसकी पत्नी ग्रेजुशन पास है। लेकिन बाद में पता चला की उसकी पत्नी केवल आठवीं पास है इसी वजह से उनमे आपसी मन मुटाव इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे से अलग अलग रहने को तैयार हो गए। शुक्रवार को जब युवक वकील के चेंबर के पास पंहुचा जंहा उसने वकील से गुहार लगाई की वह उसे तलाक दिला दे। वकील उसका केस लड़ने के लिए तैयार हो गए, लेकिन बाद में युवक ने कहा कि वह चाहता है कि वकील ऐसा केस लड़े की उसकी पत्नी महीने में कोर्ट के कई बार चक्कर लगाए ताकि मै उसे परेशान देख सकूँ। यह सुनते ही वकील ने केस लड़ने से इंकार कर दिया।