Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / भारत में एक ऐसा नेता भी है जो पाकिस्तान से लगाव रखता है : स्मृति ईरानी

भारत में एक ऐसा नेता भी है जो पाकिस्तान से लगाव रखता है : स्मृति ईरानी

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि ‘यह भारत का दुर्भाग्य है कि यहां एक ऐसा नेता भी है जो दुश्मन देश को ज्यादा भाता है।’

अमेठी के दौरे पर आईं स्मृति ने गौरीगंज स्थित चौहानापुर में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा ”भारत स्तब्ध था कि जब देश के गृह मंत्री संसद में एक तिरंगे और एक संविधान की बात कह रहे थे, तब राहुल गांधी के संकेत और आदेशानुसार कांग्रेस से ऐसे स्वर प्रस्फुटित हुए जो भारत को विभाजित करने की कांग्रेस की मानसिकता का कहीं ना कहीं दर्शन देते थे।”


 

उन्होंने कहा ”यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त कर रहा है। आप सबको याद होगा, इससे पहले भी उनके मुंह से वही स्वर निकले जो पाकिस्तान को भाए। आज भारत का दुर्भाग्य है कि यहां एक ऐसा नेता भी है जो तिरंगे की कम सोचता है, तिरंगे को कम आंकता है और दुश्मन देश को ज्यादा भाता है।”

Related image

इस सवाल पर राहुल ने आज ट्वीट करके जम्मू-कश्मीर को लेकर सफाई दी है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा ”संसद की अपनी गरिमा होती है। वहां जो कहा जाता है उसका अपना मतलब होता है। कांग्रेस से मेरी यही अपील है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है और वहां के नागरिक चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास हर घर तक पहुंचे।’’

Writen by – Heeta Raina

https://youtu.be/ZQCsSesuxQQ

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com