शायद आप नहीं जानते होंगे देश में एक गोल्डन टेंपल के बाद दूसरा गोल्डन टेंपल भी मौजूद है, जो 91 साल पुराना है। और यही से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अंग्रेजो ने गिरफ्तार किया था,यंहा की तस्वीरें इस बात का साक्ष्य है। दरअसल आपको बता दें हम बात कर रहे है गोल्डन टेंपल की, ये एक ट्रेन है, जिसे रेलवे में फ्रंटियर मेल के नाम से भी जाना जाता है।
1996 में फ्रंटियर मेल का नाम बदल कर गोल्डन टेंपल मेल रखा गया, यह ट्रेन दिल्ली- टापरी रेलवे लाइन पर दौड़ने वाली सबसे पुरानी ट्रेन है और एक सितंबर 2019 को इसे दौड़ते हुए 91 साल हो गए है। यह देश की आज़ादी की गवाह है। इस ट्रेन में मुंबई से लाहौर जाते समय महात्मा गांधी को पलवल में अंग्रेजो ने गिरफ्तार किया था, जबकि 1944 में इस ट्रेन में सुभाष चंद्र बोस ने भी सफर किया था।
बताया जा रहा है इस ट्रेन को उस वक्त यात्रियों के लिए काफी स्पेशल बनाया गया था। यह ट्रेन भारत की तरफ बड़ोदरा, रतलाम , मथुरा , दिल्ली अमृतासर , लाहौर, रावलपिंडी होते हुए 2335 किलोमीटर का सफर तय कर 72 घंटे में पेशावर पहुंचती थी। बाद में भारत -पाक बटवारे के बाद 2335 किलोमीटर की दूरी 1883 किलोमीटर में सिमट गई, अब उक्त ट्रेन अमृतसर से मुंबई के बीच चलती है।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR