Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / यूपी में 100 परिवारों ने दी गांव छोड़ने की चेतावनी…

यूपी में 100 परिवारों ने दी गांव छोड़ने की चेतावनी…

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   यूपी के बागपत जनपद में मलकपुर के 100 परिवारों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। सभी ग्रामीणों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगा दिए हैं। बताया जा रहा है, ये लोग ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से परेशान हैं। दोनों पर नाला सफाई में 21 लाख के घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना दिया।


 

मलकपुर गांव के गुस्साए लोग मंगलवार को तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि मलकपुर गांव में नाला है। मलकपुर मिल का गंदा पानी भी इसी नाले में आता है। इस कारण भूगर्भ दूषित हो रहा है। एक साल में गांव में पूर्व प्रधान हरपाल सहित पांच व्यक्तियों की कैंसर से मौत हो चुकी है। नाले की सफाई के लिए बजट भी पास हुआ था, लेकिन नाले को ठीक से साफ नहीं किया गया। ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने 21 लाख रुपये का घोटाला कर दिया। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी। इस पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने गांव के नौ लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।


 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया और घोटाले की जांच नहीं हुई, तो 100 परिवार गांव छोड़कर चले जाएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=bKhRiPGZf-Y&t=5s

About News10India

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com