सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:- पानी की बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे ने शताब्दी ट्रेनों (Shatabdi Express) में एक लीटर की जगह आधा लीटर रेल जल देने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शताब्दी ट्रेन (Shatabdi Express) में अब पांच घंटे से अधिक सफर करने वालों को भी एक लीटर रेल नीर की बोतल मुहैया नहीं करायी जाएगी जैसा कि पहले होता था.
शताब्दी ट्रेन को अधिकतम सफर तय करने में महज साढ़े आठ घंटे लगते हैं.
* रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ” मौजूदा समय में शताब्दी से जो यात्री पांच घंटे तक का सफर करते हैं, उन्हें आधा लीटर (500 मिली लीटर) रेल नीर मुहैया कराया जाता है.
*अपनी श्रेणी की ट्रेनों में दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी का सफर सबसे लंबा है जिसे यह साढ़े आठ घंटे में तय कर लेती है. अधिकारी के मुताबिक आदेश अगले तीन महीनों में प्रभावी होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=9QZmK1MxSVU&t=5s