Breaking News
Home / खेल / वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, इस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे!

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, इस खिलाड़ी को छोड़ेंगे पीछे!

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में 50 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. इस बेहतरीन पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया था. इसके साथ ही भारतीय कप्तान टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए.


 

मुंबई टी20 में रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम था. उन्होंने 12 बार इस प्रारूप में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है. मगर हैदराबाद की पारी के बाद विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब जबकि भारत और वेस्टइंडीज की टीमों को मुंबई में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेलना है तो विराट कोहली के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.


 

विराट के खिलाफ खेलने की उम्मीद
अफगानिस्तान ने हाल ही में अपनी पिछली सीरीज वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली थी. अब वह भारतीय टीम के खिलाफ खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कोहली के खिलाफ खेलने का मौका कब मिलेगा. हो सकता है कि ऐसा वर्ल्ड कप में हो या फिर एशिया कप में. किसी भी प्रारूप में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करना खास है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में इसके अधिक मौके होते हैं क्योंकि ये पांच दिन चलता है.’ मोहम्मद नबी ने टी20 में फरवरी 2010 में डेब्यू किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=q1dNeFs381o&t=14s

About News10India

Check Also

Chhath महापर्व पर Bihar में भीषण हादसा: 59 लोगों की डूबने से मौत, 11 अब भी लापता !

Written By : Amisha Gupta छठ महापर्व पर बिहार में हुई त्रासदी में राज्य के …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com