Breaking News
Home / खेल / करो या मरो का मैच, आज राजस्थान से भिड़ेगी चेन्नई

करो या मरो का मैच, आज राजस्थान से भिड़ेगी चेन्नई

आईपीएल लगातार धमाकेदार मुकाबलों का गवाह बन रहा है। आज सीजन का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम माना जा रहा है। दोनों ही टीमों ने पिछले मैच में हार का सामना किया है। दोनों ने अभी तक 9-9 मैच खेले हैं और अभी तक दोनों को ही 6-6 मैच गंवाने पड़े हैं। ऐसे में साफ है कि प्लेऑफ का सफर पूरा करनेके लिए आज का मैच जीतना बेहद अहम हो जाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मैच में दिल्ली से करारी हार मिली थी। हालांकि सीएसके के बल्लेबाज फॉर्म में वापस आते दिख रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन अच्छी लय में हैं और टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। रायुडू और जडेजा भी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं इसके अलावा कप्तान धोनी अभी तक सीजन में कुछ खास नहीं कर सके हैं। गेंदबाजी को लेकर टीम की चिंता थोड़ी कम हुई है। दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर से लेकर सैम कुर्रन सभी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि ड्वेन ब्रावो के टीम से बाहर होना एक चिंता की बात साबित हो सकती है।

उधर राजस्थान के बल्लेबाज भी वापसी करते दिख रहे हैं। पिछले मैच में उथप्पा को ओपनिंग का मौका मिला था और उन्होंने 41 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वहीं स्मिथ और बटलर भी अच्छा खेल रहे हैं। हालांकि बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की फॉर्म अभी भी टीम को परेशान है। राजस्थान की गेंदबाजी को लेकर ज्यादा फिक्र की बात नहीं है। जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी के साथ स्पिनर राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल अच्छा खेल दिखा रहे हैं और वक्त पर टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम —-
रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (w), स्टीवन स्मिथ (c), जोस बटलर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह, आकाश सिंह। रावत, मयंक मारकंडे, ओशन थॉमस, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, एंड्रयू टाई, टॉम कुरेन, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, अनिरुद्ध जोशी, डेविड मिलर, वरुण आरोन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम—-
फाफ डु प्लेसिस, सैम क्यूरन, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, पीयूष चावला, मुरली विजय जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, मोनू कुमार, मिशेल सेंटनर, रविसरीनवासन साई किशोर, एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com