बिहार चुनाव के आखिरी चरण के लिए तमाम सियासी दल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लौरिया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा, “जंगल राज के राजकुमार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, फिर भी उन्होंने एक बार भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। ये सब बिहार के लोगों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए उन्हें आराम करने दें और नीतीश कुमार को फिर से मौका दें।
जेपी नड्डा ने कहा कि जब कोरोना संकट शुरू हुआ तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों दिल्ली में बैठे थे क्योंकि वो कोरोना से डर गए थे। और अब वे पूछते हैं कि कोरोना के दौरान बिहार में क्या हुआ था? नड्डा ने कहा कि महामारी के दौरान केवल सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार की जनता का ध्यान रखा।
दरअसल बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के हुई वोटिंग में 54 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। दूसरे चरण के लिए प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। औऱ 1500 प्रत्याशियों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो चुकी है। दूसरे चरण में कई वीआईपी कैंडीडेट की भाग्य का भी फैसला हुआ है। बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने हैं।