किसान कानून के विरोध में देश में जबरदस्त माहौल तैयार हो रहा है। पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। आज किसान आंदोलन का दूसरा दिन है और हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं। वहीं किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर को जोड़ने वाले तमाम हाईवे पर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आंदोलन कर रहे किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं दिखाई दे रहे हैं। आज सुबह दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे किसानों ने बैरीकेड से आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस बलों ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले फायर किए। जिसके बाद प्रदर्शनकारी किसान तितर-बितर होते दिखाई दिए।
वहीं दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर्स पर पुलिस बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है। दरअसल आज उत्तर प्रदेश में भी भारतीय किसान यूनियन की तरफ से हल्ला बोल का ऐलान किया गया है। इसे लेकर दिल्ली यूपी बॉर्डर समेत तमाम हाइवेज पर पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
वहीं दिल्ली के लोगों की मुश्किल बढ़नी आज फिर तय है। दऱअसल किसानों के आंदोलन को देखते हुए मेट्रो सेवा पर भी असर हुआ है। DMRC ने सूचना जारी कर कहा है कि कोई भी मेट्रो दिल्ली की सीमा के बाहर नहीं जाएगी। मेट्रो की सभी सेवाएं दिल्ली के अंदर आने वाले स्टेशनों पर ही बहाल रहेंगी।