Breaking News
Home / ताजा खबर / देश के नए योद्धाओं का जोश देखिए…भारतीय सेना को मिले 325 अफसर

देश के नए योद्धाओं का जोश देखिए…भारतीय सेना को मिले 325 अफसर

IMA की पासिंग आउट परेड के बाद 325 कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। आज हुई परेड में कुल 395 कैडेट्स पास आउट हुए। आज पास आउट हुए कैडेट्स में से 70 कैडेट्स मित्र देशों के है। 41 कैडेट्स अफगानिस्तान, 17 भूटान, ,तीन कैडेट्स तजाकिस्तान के हैं। इसके अलावा मारीशस, वियतनाम, मालदीव, म्यांमार के कैडेट्स भी पास आउट हुए हैं।

बारिश के बीच शुरु हुई परेड की सलामी उपसेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने ली। पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए, उपसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने सभी जेंटलमैन कैडेट को बेहतर प्रशिक्षण के लिए बधाई दी। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा कि आपको नाम, नमक और निशान के लिए काम करना है। देश की सुरक्षा को प्रमुखता देनी है।

कोरोना संकट के बीच आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा गया। हर कैडेट के दो परिजनों को परेड में शामिल होने की इजाजत दी गई थी। इसके लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव कोरोना रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया था। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com