उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रतियोगी छात्रों के हित में बड़ा काम करने जा रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले यूपी के छात्रों को अब खासी राहत मिलेगी। सरकार यूपी के प्रतियोगी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करने जा रही है।
दरअसल गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी ने ना सिर्फ करोड़ों रुपये की सौगात दी बल्कि छात्रों के हितों से जुड़ा एक बड़ा ऐलान भी किया है। सीएम योगी ने प्रतियोगी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग का ऐलान किया है। पहले चरण में मंडल और इसके बाद जिला स्तर पर छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा की शुरूआत होगी।
छात्रों के लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। मंडल स्तर पर नि:शुल्क कोचिंग सेंटर खोलने की व्यवस्था की जा रही है। अब पढ़ाई के लिए किसी भी छात्र को दूसरे शहरों में नहीं जाना होगा। रुपए-पैसे की कमी किसी की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, यूपी पीसीएस, टीचर्स की भर्ती, नीट, जेईई मेंस और एडवांस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य के लिए समय-समय पर उचित गाइड लाइंस मुहैया कराई जाएगी। मेहनत से पढ़ने वाले छात्रों का अहित नहीं होगा।