Whatsapp अपने उपभोक्ताओं के लिए नए नए फीचर लाता रहता है खासकर वाट्सएप्प ऐसे फीचर्स जरूर लाता है जससे लोगो का ज्यादा से ज्यादा समय बचे ऐसा ही एक फीचर है जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
जब आप किसी से लंबी बातचीत कर लेते है और उन बातचीत में फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट फ़ाइल, यह सब शामिल होता है या आप कभी किसी भी पर्सन की चैट डिलीट नही करते है और आप उसको भेजी हुई फोटो, वीडियो, डॉकयुमेंट फ़ाइल को ढूंढना चाहते है।
तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी उन लंबी लंबी चैट में ना फंसते हुए चुटकी में ही उन फोटो को ढूंढना चाहेंगे। अब आप यह भी कर सकते है हम बताते है कैसे?
- सबसे पहले अपने व्हाट्सएप्प को अपडेट कर लें
- इसके बाद जब आप वाट्सएप्प ऑन करेंगे तो उसमें ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
- जब आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो तो उसमें कई ऑप्शन आपको दिखेंगे जैसे कि वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट, फोटो अब जो भी ऑप्शन आपको चूज़ करना है उसे क्लिक कीजिए
- जैसे ही आप उसे क्लिक करेंगे उससे जुड़ी फ़ाइल आपके सामने खुल जाएगी जैसे मान लीजिए आपने फोटोज़ का ऑप्शन सेलेक्ट किया है तो सारी फोटोज़ खुल जाएगी
- अब आपको जो भी फोटो चाहिए उसका यदि नाम आपको पता है तो उस फ़ोटो का नाम डाल दीजिए और फोटो आपके सामने होगी
- ऐसा ही आप किसी भी फ़ाइल को सर्च कर सकतें है।