दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीनों से ज्यादा वक्त से किसानों का आंदोलन चल रहा है। 26 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद से कई बार छिटपुट टकराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि कई किसान संगठन इस आंदोलन से अब किनारा भी कर चुके हैं लेकिन भाकियू के राकेश टिकैत की अगुवाई में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन और मुखर और तेज होता दिख रहा है। वहीं अब प्रशासन ने भी किसानों के प्रदर्शन को लेकर तैयारी तेज कर दी है।
दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की है। दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कंटीली तार, बैरिकेड और बोल्डर लगाकर किलेबंदी कर ली है। इसके अलावा धरनास्थल से दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर्स का पुख्ता इंतजाम किया गया है। यहां तक कि किसानों को रोकने के लिए सड़क पर कीलें लगाई गई हैं. साथ ही कंक्रीट और आरसीसी के बैरियर तैयार किए गए हैं।
गाजीपुर बॉर्डर के फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे दोनों रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की इतने बड़े पैमाने पर तैयारियां क्यों हो रही हैं इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पा रहा है।
प्रदर्शन के आसपास की जगहों पर पुलिस ने बिजली, पानी, शौचालय की सुविधाएं खत्म करा दी हैं। इसके अलावा इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।