Breaking News
Home / ताजा खबर / पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश, ‘कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ हैं’

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश, ‘कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ हैं’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की । पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि कानूनों का मकसद किसानों को फायदा पहुंचाना है और ये उनके खिलाफ नहीं है। सीएम नीतीश ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर हम केंद्र सरकार के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे वक्त से चल रहे आंदोलन के भी जल्द समाधान की उम्मीद जाहिर की है।

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के आम बजट को लेकर भी तारीफ की । उन्होंने कहा कि इस बार बजट बुहत अच्छा है। कोरोना संकट के बावजूद केंद्र सरकार अच्छा बजट लेकर आई है। हम लोग भी बिहार के लिए अच्छा बजट लेकर आने वाले हैं।

प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में चुनाव के बाद से पीएम मोदी से मुलाकात का मौका नहीं मिल पाया था। आज उनसे मिलने आए थे। सीएम नीतीश ने कहा कि इस मुलाकात से कुछ मतलब मत निकालिएगा। आपस में जो बातचीत होती है बस वहीं हुई। इसके अलावा इसका कोई और मतलब मत निकालिएगा।

वहीं नीतीश कुमार ने बताया कि पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बिहार में कैबिनेट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग तो साथ हैं ही न, कैबिनेट के बारे में कोई बात नहीं हुई है। हमारे खिलाफ बोलकर किसी को संतोष होता है तो बोलने दीजिए।

About Sakhi Choudhary

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com