भारतीय जनता पार्टी चुनावों वाले राज्यों में प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने इस केंद्र शासित राज्य को कई सौगात भी दी है। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कि आज हम विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत का जश्न मनाते हैं जो पुडुचेरी के लोगों के जीवन को बेहतर बनाएंगे. ये कार्य विभिन्न क्षेत्रों को कवर करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को हमारी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है. आपको खुशी होगी कि चार लेन, एनएच 45-ए की आधारशिला रखी जा रही है। पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाआने वाले वर्षों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने वाले राष्ट्र चमकेंगे. सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप, मैं JIPMER में रक्त केंद्र का उद्घाटन कर रहा हूं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें टीम वर्क, नैतिकता सिखाता है और सबसे बढ़कर ये हमें खेल भावना सिखाता है। पुडुचेरी में अच्छी खेल सुविधाओं के आने से, इस राज्य के युवा राष्ट्रीय और वैश्विक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पुडुचेरी के लोग प्रतिभाशाली हैं। ये भूमि बहुत सुंदर है। मैं पुडुचेरी के विकास के लिए अपनी सरकार की ओर से व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहायता का आश्वासन देने के लिए यहां आया हूं।
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तीखा निशाना साधते हुए कहा कि क्या ऐसी पार्टी जिसकी संस्कृति झूठ पर आधारित है, कभी लोगों की सेवा कर सकती है? गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख में हो सकते हैं लेकिन पुडुचेरी में नहीं। पुडुचेरी के लोग अब कांग्रेस की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को सजा देंगे।