सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:- दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियन से हेरोइन लाकर महानगर में सप्लाई करने वाले एक आरोपी को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कियाहै। आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह शेरपुर स्थित 100 फुटी रोड पर हेरोइन की खेप सप्लाई करने के लिए जारहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आधा किलो हेरोइन बरामद की है। एसएएस नगर स्थित मोहाली के फेज चार एसटीएफ थाने मेंबिहार के जिला सिवान स्थित गांव भावनागंज जलालपुर निवासी अरविंद सिंह उर्फ शोभनाथ (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
एसटीएफ के जिला इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने शेरपुर इलाके में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिसको सूचना मिली कि आरोपी एक्टिवा से हेरोइन की सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हेरोइनबरामद की। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी मजदूरी करता है और दिल्ली के रहने वाले नाइजीरियन से हेरोइन की खेप लाकरमहानगर में सप्लाई करता है।
आरोपी नौ दस साल से नशा तस्करी का धंधा कर रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हिमाचल के थाना चंबा में पांच किलोचरस तस्करी का मामला दर्ज था। उस मामले में आरोपी को दस साल की सजा हुई थी।
वह शिमला की कंडा जेल में सजा काट कर कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया था और बाहर आकर फिर से नशा तस्करी का धंधाशुरू कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह हेरोइन किस व्यक्ति से लाकर आगे किन लोगों को सप्लाईकरता है।
https://www.youtube.com/watch?v=-nqvjRUH74Q&t=2s