varun thakur
12 वीं की परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं। छात्र इम्तिहान की तैयारी में जुट गये हैं। पढाई कर रहे स्टूडेंट्स के जेहन में सबसे ज्यादा प्लानिंग कॉमर्स में अच्छे नंबर लाने की चल रही है विशेषज्ञों के अनुसार छात्र थोड़ी प्लानिंग से तैयारी करें तो अच्छे अंक आसानी से लाए जा सकते है। इस विषय में क्या और कैसे पढें, इस बारे मैं निफ्ट कॉमर्स क्लास के शिक्षक टी आलम न्यूज 10 इंडिया के माध्यम से सलाह दी है !
अकाउंट्स करीब-करीब मैथ्स से मिलता-जुलता विषय है। अगर आप जरा सा ध्यान दें, तो मैथ्स की तरह ही इस विषय में भी बहुत अच्छे नंबर पा सकते हैं। दरअसल, जिस तरह मैथ्स में हमें सवाल हल करते समय उसमें लगने वाले फॉर्मूलों का सही इस्तेमाल करने की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही अगर अकाउंट्स के बेसिक अच्छी तरह समझ आ जाएं तो यह विषय बहुत आसान लगने लगता है।
मार्किंग
अकाउंट्स का पेपर कुल 100 अंकों का आता है, जो तीन सेक्शन में विभाजित होता है। इनमें भाग ‘ए’ 60 अंकों का, भाग ‘बी’ 20 अंकों का और भाग ‘सी’ 20 अंकों का आता है। भाग ‘ए’ और ‘बी’ जहां थ्योरी सेक्शन होते हैं, वहीं भाग ‘सी’ प्रैक्टिकल पर आधारित होता है।
पहला सेक्शन ‘अकाउंटिंग फॉर नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, पार्टनरशिप फर्म्स एंड कंपनीज’ के नाम से होता है। यह सेक्शन कुल 60 अंकों का आता है। इसमें ‘अकाउंटिंग फॉर पार्टनरशिप फर्म्स’ 35 अंकों का आता है। ‘अकाउंटिंग फॉर कंपनीज’ 15 अंकों का आता है। ‘फाइनेंशियल स्टेटमेंट ऑफ नॉट फॉर प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन’ 10 अंकों का आता है।
दूसरा सेक्शन ‘एनॉलिसिस ऑफ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स’ का होता है। इस सेक्शन में कुल 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं। ‘एनालिसिस ऑफ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स’ का भाग 12 अंकों का आता है। इस सेक्शन में ‘कैश फ्लो स्टेटमेंट’ 8 अंकों का पूछा जाता है।
तीसरा सेक्शन प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित होता है। इसमें भी कुल 20 अंकों के सवाल *होते हैं। .
सामान्य गलतियां
– घबराहट में कोई सवाल न छोड़ें।
– पेपर एक बार चेक जरूर कर लें।
– किसी भी सवाल को पूरा छोड़ने की बजाय जितना आता हो, वहीं तक उत्तर लिख दें।
– अपनी लिखावट का खास ध्यान रखें।