यूपी के कानपुर से सामने आई एक नाबालिग से दरिंदगी की घटना। इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि निकला एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी।
आरोपी पुलिसकर्मी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा पेश किए गए पाक्सो एक्ट के तहत उसे 24 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया।
आरोपी दिनेश त्रिपाठी का घर प्रयागराज के फ्रेंड्स कॉलोनी में है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर पर देखभाल के लिए टिप्पणी बार बतौर किराएदार रहता है। उस परिवार का आरोप है कि टीवी देखने के लिए गई हुई उनकी नाबालिग बच्ची के साथ इंस्पेक्टर ने गलत हरकत की है। पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने इंस्पेक्टर को आपत्तिजनक हालत में देखा था।
परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर इंस्पेक्टर के खिलाफ पाक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई और चकेरी पुलिस द्वारा दिनेश को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विकास गुप्ता की कोर्ट में पेश किया गया। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने बताया कि रिटायर इंस्पेक्टर को 24 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपित इंस्पेक्टर की ओर से कोर्ट के समक्ष जेल में मेडिकल सुविधा के लिए प्रार्थना-पत्र दिया गया जिस पर फिलहाल सुनवाई नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: बिहार : नहीं दिया तलाक तो पति ने पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल!
यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब 13 वर्षीय बच्ची रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर में टीवी देखने गई थी। परिवार वालों का आरोप है कि उसी दौरान उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद परिवार वालों ने चकेरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया। चकेरी पुलिस का कहना है कि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। जल्द ही कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।