उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के चिल्ली गांव से खुदकुशी का मामला सामने आया, जहां एक युवक ने 12 अगस्त गुरुवार की सुबह अपना गला काट कर खुदकुशी कर ली।
मृतक के पिता चिल्ली के रहने वाले जगरूप ने बताया कि उनके 3 बेटे हैं, जिनमें से एक बिवांर कस्बे में अपने परिवार के साथ रहता है और ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट भरता है बाकी के दो बेटे गांव में ही अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका कहना था कि सबसे बड़ा बेटा शिवकुमार अपने पत्नी व बच्चों के साथ अलग रहकर खेती करता था, जिसे शराब की बूरी लत थी। जिसकी वजह से उसने अपने हिस्से की सारी जमीनें बेच डाली।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
मृतक के पिता का कहना था कि कुछ दिन पहले भी शराब के नशे में उसने अपनी पत्नी को मारा पीटा था जिसकी वजह से उसकी पत्नी अपनी बेटी बांदा को लेकर के अपने मायके चिल्ला जनपद चली गई और अपने बेटे चिराग को पिता के पास ही छोड़ दिया।
गुरुवार की सुबह मृतक का बेटा चिराग कोचिंग चला गया था जब वहां से लौटा तो घर में पिता के खून से लथपथ लाश देखी, पिता की गर्दन से बहता खून देखकर चिराग डर गया और घर से बाहर भाग कर चिल्लाने लगा जिसके बाद परिजन और आसपास के सभी लोग वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल ले जाने से पहले ही जगरूप के बेटे की मौत हो चुकी थी।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उमापति मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।