Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन नहीं आएगा बाज़, सीमा पर फिट चली नई चाल

चीन नहीं आएगा बाज़, सीमा पर फिट चली नई चाल

अपने देश का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए चीन ने फिर चली एक चाल!

चीन के खुफिया इरादों और बार-बार चलने वाली नई चालों के लिए, यूएस न्यूज का कहना है कि अगर आतंकवादी समूह काबुल में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार पर हावी हो जाता है तो तालिबान को चीन वैध शासक के रूप में मान्यता देने के लिए तैयार है।

चीन के खुफिया इरादों और नए-नए पैंतरों से तो पूरा विश्व वाकिफ हैं। किसी को नहीं पता कि वह कब कौनसी चाल चल दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी प्रकाशन का कहना है कि, अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के नए चीनी सैन्य और खुफिया आकलन ने उन्हें आतंकवादी समूह के साथ अपने संबंधों को औपचारिक रूप देने के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित किया है।

बता दें कि हाल ही में सुत्रों से यह जानकारी मिली है कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा करने की योजना बनाई जा रही है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त अकाउंट पर ट्वीट किया, “कंधार पूरी तरह से जीत लिया गया है। मुजाहिदीन शहर के शहीद चौक पर पहुंच गए हैं।”

यह भी पढ़ें: वर्दी के प्रति समर्पित रहने वाले कुल 152 पुलिस अफसरों को सम्मानित किया गया!।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि तालिबान महिलाओं को जबरदस्ती आतंकियों से शादी करने के लिए मजबूर कर रहा है। साथी अफगान उन क्षेत्रों पर अपनी दृष्टि बनाए हुआ है जो कि हाल ही में तालिबान द्वारा कब्जे में लिए गए।

धीरे धीरे काबुल के क्षेत्रों को अपने कब्जे में लेते हुए घुसने वाले अफगानों और तालिबान में रहने वालों का कहना है कि उन्होंने नागरिकों पर हमले और पकड़े गए सैनिकों को मौत के घाट उतारते देखा है। इसके अलावा, वे कहते हैं, तालिबान ने मांग की है कि समुदाय अविवाहित महिलाओं को अपने आतंकवादियों के लिए “पत्नियों” में बदल दें।

About news

Check Also

Chhath 2024 : छठ पर्व पर Delhi में छुट्टी का ऐलान, लोक आस्था के सम्मान में बड़ा कदम !

Written By : Amisha Gupta दिल्ली में छठ पर्व के अवसर पर एक दिन का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com