भारत की राजधानी दिल्ली मैं बीते रविवार से बारिश ना होने की वजह से बहुत ही ज्यादा उमस भरा माहौल था। इस महामारी के दौर में एक तरफ work-from-home का प्रश्न और दूसरी तरफ चिलचिलाती धूप से उमस भरा माहौल दोनों ने ही दिल्लीवासियों का हाल बेहाल कर रखा था।
गुरुवार से दिल्ली में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं भारी बारिश देखी जा रही है और केवल 2 दिन की बारिश ने दिल्ली का हाल फिर से एक बार बेहाल कर दिया। कई जगहों पर पानी का भराव इतना ज्यादा हो गया है कि यातायात में सुविधाएं होने लगी है। कई जगहों पर तो यातायात बंद ही कर दिए गए हैं और अगर दिल्ली के टनलों की बात की जाए तो उस से होकर यात्रा करना दुर्घटना को बुलावा देने जैसा हो गया है।
दिल्ली के मिंटो ब्रिज में पानी भर जाने की वजह से यातायात बंद कर दिया गया है। एक तरफ दिल्ली का पारा नीचे गिरने की वजह से लोग बेहतर अनुभव कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को असुविधाएं होने लगी है।
मामले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाली ट्रैफिक को बाराखंबा व कमला नगर की तरफ मोड़ दिया गया है। वहीं गोल चक्कर को डायरेक्ट कर दिया गया है।
यातायात में असुविधा होने की वजह से और सभी अंडर पास में पानी भर जाने की वजह से ना सिर्फ मिंटो ब्रिज बल्कि आईटीओ मूलचंद अंडरपास समेत कई टनल को भी बंद कर दिया गया है।
बारिश का पानी भर जाने की वजह से प्रभावित हुए यातायात मार्ग
महरौली-बदरपुर रोड, दिल्ली
ITO-प्रगति मैदान रोड. दिल्ली
कनॉट प्लेस
मूलचंद अंडरपास
लाजपत नगर
राजघाट से शांतिवन, दिल्ली
जंगपुरा
राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, नोएडा
ब्रिस्टल चौक, गुरुग्राम
आजादपुर अंडपास पर ट्रैफिक रोका गया