Breaking News
Home / गैजेट / हीरो कंपनी ने लॉन्च किए नए स्कूटर्स, 110 किलोमीटर का माइलेज

हीरो कंपनी ने लॉन्च किए नए स्कूटर्स, 110 किलोमीटर का माइलेज

इंडिया में लांच कर रही है, हीरो कंपनी अपने दो नए इलेक्ट्रॉनिक्स स्कूटर Optima ER और Nyx ER, आपको बता दें Optima और Nyx नाम के दोनों स्कूटर मार्केट में पहले से ही मौजूद है। लेकिन अब नए मॉडल्स में ER जोड़ दिया है, जिसका मतलब है ज्यादा रेस।अब यह दोनों स्कूटर पहले से ज्यादा माइलेज और ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देंगे ।

वही बात करे कीमत की तो नए Optima ER की शोरूम कीमत 68,721रूपए होगी , तो वही Nyx ER की शोरूम कीमत 69,754 रखी गई है। लेकिन नॉर्थ ईस्ट में Optima ER की कीमत 71,543 रूपए और Nyx ER की कीमत 72,566 रुपये है।

110 किलोमीटर के माइलेज वाले इन दोनों इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर्स में ‘ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी लगाई गई है’ इसकी बैटरी 4-5 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है, वही कंपनी का दावा यह है एक बार फुल चार्ज होने के बाद Optima ER, 110 किलोमीटर और Nyx ER, 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इन दोनों स्कूटर्स की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है । वहीं इन स्कूटर्स की बैटरी 5 साल तक चलेगी ऐसा कंपनियों का दावा है।

Writen by – Ashish kumar

https://youtu.be/Y79_UDt4Qgg

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com