Breaking News
Home / ताजा खबर / बड़ी कंपनी के बाद अब टेक्सटाइल उद्योग पर मंडराया संकट,बड़ी सख्या में ख़त्म हुई नौकरियां

बड़ी कंपनी के बाद अब टेक्सटाइल उद्योग पर मंडराया संकट,बड़ी सख्या में ख़त्म हुई नौकरियां

हाल ही में ऑटो सेक्टर में जोरदार मंदी और बिक्री के 30-35 प्रतिशत तक कम होने की खबरे आती रही थी। देश की कई बड़ी कंपनियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहे है। देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुती सुजुकी समेत ह्युंडई, महिंद्रा, हॉन्डा कार और कार और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसी प्रमुख वाहन कंपनियों की बिक्री में जुलाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। और यह भी बताया जा रहा था देशभर में डीलरशिप बंद हो गई है।

Image result for ऑटो के बाद अब टेक्सटाइल सेक्टर में मंदी की मार, बड़ी तादाद में गईं नौकरियां


अब टेक्सटाइल सेक्टर भी मंदी की चपेट में आ चुका है। और टेक्सटाइल मीलो के कंपनियों ने यह दावा किया की बड़ी तादात में टेक्सटाइल उद्योग नौकरिया खत्म हो रही है। देशभर में ज्यादातर टेक्सटाइल की मीले बंद हो चुकी है। नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल मिल्स कॉरपरेशन ने दावा किया। स्पिनिंग उद्योग इस इस वक्त सबसे बड़े संकट में गुज़र रहा ,जिसके कारण बड़ी सख्या में नौकरियां खत्म होने की कगार पर है । टेक्सटाइल उद्योग भारी घाटे में है।

Image result for टेक्सटाइल यद्योग

उनकी ऐसी भी स्थिति नहीं है वह भारतीय कपास खरीद सके। कपास की आगामी फसल का खरीददार कोई नहीं होगा। इसका गहरा असर कपास उगाने वाले किसानो पड़ेगा। माना जा रहा है टेक्सटाइल सेक्टर में 25-30 लाख बीच नौकरियां गई है। यह बात अविश्वसनी लगी लेकिन टेक्सटाइल सेक्टर ने अपना विज्ञापन देकर कलेजा ही दिखा दिया। अब देखना होगा भारतीय उद्योग कंपनी में गिरावट से देश की आर्थिक व्यवस्था पर क्या असर होगा। इस उद्योग जुड़े उन तमाम लोगो की नौकरियों का क्या होगा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com