भारत के प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश में 25 अगस्त से उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। पहले की ही तरह एक बार फिर सरकार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के प्रथम चरण के जैसे ही इस बार फिर देश की 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को धुएं से छुटकारा दिलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण की उज्जवला योजना के तहत लगभग 20 लाख महिलाओं को फायदा मिलेगा इस मामले में सरकार का कहना है कि योजना के दूसरे चरण में भी कई सारे बदलाव किए गए हैं साथ ही यह स्कीम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जाएगी जिनका ध्यान खास करके महिलाओं की तरफ होगा ताकि उन्हें धुंए जैसी परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सके। अगर आप भी ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो इस योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं इसके लिए आपको पहले प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए। बता दें कि पहली बार वर्ष 2016 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया था। इस वर्ष उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ नए फ्री गैस कनेक्शन बांटे जाएंगे।
इस योजना के लिए जरूरी कागजात
बीपीएल राशन कार्ड।
पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल प्रमाण पत्र।
सब्सिडी राशि हासिल करने के लिए बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी।
एक फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)।
हाल का एक पासपोर्ट आकार का फोटो।
आवेदन करने वाले परिवार के घर पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
इसके अलावा राष्ट्रीय बैंक में खाता होना जरूरी है।
ताकी सिलेंडर रीफिलिंग के बाद सब्सिडी का पैसा खाते में आ सके।
इसके बिना कोई भी आवेदन नहीं कर सकता है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उज्ज्वला योजना के आधिकारिक पॉर्टल pmuy.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद ‘Apply For New Ujjwala 2.0 Connection’ पर।
आपको गैस कंपनियों के विकल्प यानी पेज पर नीचे तीन ऑप्शन (इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी) दिखाई देंगे।
अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुन लें।
इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपके नाम पर एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।