जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से होते हुए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तीन से छह दिसंबर तक बूंदाबांदी और घने बादलों का असर रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगर दोनों स्थानों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ आपस में मिल जाते हैं, तो तेज बारिश भी हो सकती है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि पिछले तीन दिनों से भूमध्य सागर और अरब सागर की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
जिसकी वजह से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में घने बादल की वजह से धूप गायब है।
बता दें कि घने बादल होने की वजह से वृहस्पतिवार को दिन का पारा तीन दिनों से 25 डिग्री तक बना हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।
आपको बता दें कि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़त के साथ गुरुवार को पारा 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ठंड भी बढ़ेगी और कोहरे का असर भी तेज होगा। ठंड के मौसम में होने वाले बारिश के दिन के बाद शीत लहर भी तेज हो सकती है।