मोहल्ला क्लिनिक को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक बार फिर से निशाने पर है।बता दें कि दिल्ली की दो प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि मोहल्ला क्लिनिक में गलत इलाज देने से ही तीन बच्चों की मौत हुई है तथा 13 बच्चों का इलाज कलावती शरण अस्पताल में चल रहा है।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने इस मुद्दे को लेकर मोर्चा थाम लिया है।‘आप’ सरकार को इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भी घेरना शुरू कर दिया है।
विपक्षी नेताओं ने किया दावा
विपक्षी नेताओं का दावा है कि दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक में डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप देने से 16 बच्चे बीमार हो गए थे,जिसमें से रविवार को 3 बच्चों की मौत हो गई है।वहीं इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने तीन डॉक्टरों को बर्खास्त भी कर दिया है तथा एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज की रिपोर्ट
गौरतलब है कि इस घटना ने तब तूल पकड़ा,जब भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज ने दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को निर्देश दिया है कि वह सभी मोहल्ला क्लिनिकों बताए कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप प्रिसक्राइब नहीं करे और इसके बाद से ही बीजेपी नेताओं ने इस लेटर को ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसना शुरू कर दिया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने क्या कहा, जानिए?
इसके अलावा बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इस घटना के बाद मोहल्ला क्लिनिक के डाक्टरों को अयोग्य कहा है।उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि केजरीवाल के हाथों में खून लगा हुआ है,जो सीरप दिया गया वो 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए होता है।
गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की असलियत अब सबके सामने आ चुकी है।इसमें अधिकतर अनट्रेंड डॉक्टर हैं।ऐसे ही डॉक्टरों ने ही गलत दवा दिया जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई है और 13 बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इसके अलावा गंभीर ने कहा कि श्री केजरीवाल को अब जवाब देना चाहिए कि क्यों न उन्हें इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि एक वही हैं जो लोगों को बार-बार कर रहे थे कि उन्हें मोहल्ला क्लिनिक जाकर फ्री में दवाओं का फायदा उठाना चाहिए।क्या दिल्ली के लोगों का जीवन उनके लिए कोई मायने रखता है?
मनोज तिवारी ने भी लगया आरोप
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल को इस घटना के बाद घेरा है।मनोज तिवारी ने ट्वीट के जरिए कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में गलत दवा देने से तीन बच्चों की मौत हो गई और 13 बीमार हैं।दिल्ली सरकार को फौरन हरकत में आना चाहिए।दिल्ली जो नहीं संभाल पा रहा है केवल दो करोड़ वो चला है पंजाब, यूपी का सपना देखने।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने क्या कहा, जानिए ?
इसके अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निगरानी में दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिकों में खुलेआम मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।आगे उन्होंने कहा मोहल्ला क्लिनिकों की आड़ में झूठी वाहवाही लूटने वाले केजरीवाल दिल्लीवालों को क्लिनिकों में दवाई के नाम पर मौत परोस रहे हैं, क्योंकि डेक्सट्रोमैथार्फन नामक दवाई जो 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दी जानी चाहिए थी,मोहल्ला क्लिनिक में नियुक्त डाक्टरों ने 3 वर्ष के बच्चों को दी थी।मोहल्ला क्लिनिकों में गलत दवाई देने के कारण हुई 3 बच्चों की मौत के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल माफी मांगे और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तुरंत इस्तीफा दें।मृतक बच्चों के परिवार वालों को एक करोड़ का मुआवजा तथा बीमार बच्चों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दे।