Breaking News
Home / ताजा खबर / शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर पर हुआ सड़क हादसा,ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर,4 की मौत

शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर पर हुआ सड़क हादसा,ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में मारी जोरदार टक्कर,4 की मौत

शेखपुरा और नालंदा जिले की बॉर्डर पर सड़क हादसा हो गया है।बता दें कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।यह हादसा हरगावां मोड़ के पास हुआ है,जिसमे से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं 6 लोगों को आनन-फानन में बरबीघा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया है।वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।फिलहाल उन्हें ग्रामीणों ने बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।घटनास्थल पर मौके पर नालंदा जिले के सारे थाने की पुलिस पहुंच गई है।

इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम करना शुरू कर दिया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर सड़क से गुजर रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।इसके बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मृतकों में एक महिला की पहचान नालंदा जिले के नीरपुर गांव निवासी ललन सिंह उर्फ विपिन कुमार की 30 वर्षीय बेटी स्नेहलता कुमारी के रूप में की गई है।बता दें कि मृतक पटना से अपने मायके जा रही थी और उसके पिता ने बताया कि वह राज बस पर सवार होकर पटना से बिहारशरीफ उतरी तथा बिहारशरीफ से इसी ऑटो पर सवार होकर वापस मायके जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया। मामले में उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को लाने वह खुद कल पटना गए थे और नाती को अपने साथ ही लेते आए।कहा कि अगर आज नाती इस पर सवार होता तो उसकी भी जान चली जाती हादसे में।वहीं एक अन्य मृतका की पहचान नहीं हो पाई।

इसके अलावा बरबीघा अस्पताल में मौजूद एक मृतका की पहचान नालंदा जिले के अस्थावां निवासी मोहम्मद इस्लाम की 45 वर्षीय पत्नी बुन्नी खातून के रूप में हुई है।बता दें कि मृतका किसी फाइनेंशियल बैंक के समूह में शामिल होने के लिए अपने घर से बरबीघा जा रही थी और एक अन्य मृतक की पहचान ऑटो ड्राइवर नालंदा जिले के उपरौरा गांव निवासी स्व जगदीश लाल के 28 वर्षीय पुत्र मिंटू पासवान के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि ​​​​​​​बरबीघा अस्पताल में एक घायल की पहचान नालंदा जिले के उपरौरा गांव के जितेंद्र पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है और वह बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं।मामले में घायल ने बताया कि वह अपने चाचा मिंटू पासवान के कहने पर उसके साथ बरबीघा आ रहा था कि यह हादसा हो गया।फिलहाल पावापुरी भेजे गए घायलों में से एक की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव निवासी धनराज राम की पत्नी सुलेखा कुमारी के रूप में हुई है।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com