Breaking News
Home / ताजा खबर / पकिस्तान में हज़ारो साल पुराना ऐतिहासिक हिंदू मंदिर खोला गया।

पकिस्तान में हज़ारो साल पुराना ऐतिहासिक हिंदू मंदिर खोला गया।

पाकिस्तान के पंजाब स्थित सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है. धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. सामा टीवी के अनुसार भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के बिरोध में 1992 में भीड़ ने मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

Image result for PAKISTAN AITIHASIK MANDIR IMAGES

 


जिसके बाद से सियाकोट के हिन्दुओं ने यंहा जाना बंद कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। पकिस्तान में सामा टीवी से बात करते हुए  हिंदू एक व्यक्ति ने मंदिर खोले जाने पर सरकार की सराहना की और इसे  नेक कदम बताया  कहा कि  किसी धर्म और उसकी आस्था के प्रति संवेदना और सम्मान ही सच्ची मानवता का साक्ष्य है। खबर है कि अब हिन्दू इस मंदिर में जब चाहे तब पूजा अर्चना के लिए  जा सकते  है ।

EDITOR BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com