Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार:कोविड मरीजों के आइसोलेशन के लिए खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी भीषड़ आग

बिहार:कोविड मरीजों के आइसोलेशन के लिए खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी भीषड़ आग

बिहार के गया में कोरोना मरीजों के आइसोलेशन के लिए रेलवे स्‍टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक भीषड़ आग लग गई है।बता दें कि सोमवार की सुबह सवा नौ बजे यह हादसा हुआ है।इस हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई थी।वहीं आनन फानन में पहुंचे दमकलकर्मी तथा विभागीय कर्मचारियों ने दो घंटे के प्रयास कर आग पर काबू पा लिया है,लेकिन तब तक बोगी पूरी तरह जल चुकी थी।ट्रेन की एक स्लीपर बोगी में आग लगी है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

अज्ञात कारणों से बोगी में लगी आग

इस घटना की जानकारी होते ही डीआरएम राजेश कुमार पांडेय सहित कई शाखाधिकारी स्टेशन पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटे गए।आपको बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते रेल प्रशासन दर्जनों बोगियों को चलित अस्पताल बना दिया था।जिससे जरूरत पड़ने पर प्रयोग किया जा सकें।इस बीच गया स्टेशन के लूप लाइन में भी एक कोविड की बोगी रखी गई थी।वहीं सोमवार की सुबह सवा 8 बजे अज्ञात कारणों से बोगी में आग लग गई थी।जिससे बोगी जलने लगी।फिलहाल विभागीय कर्मचारियों ने लगभग दो घंटे के प्रयास पर आग पर काबू पा लिया।घटना की जांच कराई जा रही है।

राहत दल ने ट्रेन की अन्य बोगियों को काटकर किया अलग

मामले में प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह-सुबह पिलग्रीम प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एक स्लीपर बोगी से धुआं निकल रहा था।तभी इसकी जानकारी मिलने पर थोड़ी देर बाद रेलवे के कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।वहीं थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं थी।उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।आपको बता दें कि ट्रेन में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था।मौके पर पहुंचे राहत दल ने ट्रेन की अन्य बोगियों को काटकर अलग किया।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com