Breaking News
Home / ताजा खबर / नॉर्थ इंडिया के ये 3 प्लेस न्यू ईयर में घूमने के लिए हैं बेस्ट

नॉर्थ इंडिया के ये 3 प्लेस न्यू ईयर में घूमने के लिए हैं बेस्ट

नया साल आने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं,इस दौरान देश और दुनिया में जश्न का माहौल रहता है,ऐसे माहौल में घूमने फिरने का अपना अलग ही मज़ा होता है।इस महीने देश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी या फिर गुलाबी मौसम रहता है।जैसा कि आप जानते हैं कि सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज़ से सबसे शानदार होता है।अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो उत्तर भारत में घूमने के लिए कई बेस्ट प्लेस हैं,जिन्हें आप अपनी एक्सप्लोर लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।चलिए आज हम आपको बताते हैं नॉर्थ इंडिया के 3 प्लेस के बारे में,जहां पर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं।तो चलिए शुरू करते हैं…

डलहौजी

आगर आपको खूबसूरत नज़ारों के शौकीन हैं तो डलहौजी घूमने के लिए बेहतरीन जगह है।बता दें कि सर्दियों में डलहौजी में बर्फबारी होती है,जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा और यहां के नज़ारें आपकी ट्रिप को शानदार बना देंगे और साथ ही यहां के तापमान की बात करें तो यहां सर्दियों में 1 से 10 डिग्री तक तापमान रहता है।

जयपुर

सर्दियों में घूमने के लिए जयपुर एक बेस्ट जगह है,जहां पर आप अपनी छुट्टियां बेहद खुशी के साथ और मस्ती के साथ गुजार सकते हैं।यहां पर आप सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, लेक पैलेस और अंबर किला में घूम सकते हैं और यहां अगर तापमान की बात करें तो जयपुर का तापमान 7 डिग्री से 25 डिग्री तक रहता है।बजट फ्रेंडली इस प्लेस पर आप फैमिली के साथ भी घूम सकते हैं।

कौसानी

बता दें कि गढ़वाल की पहाड़ियों की एक शानदार जगह है कौसानी,जो की सर्दियों में घूमने के लिए बढ़िया डेस्टिनेशन हो सकता है।इसकी खासियत है कि यहां पर हिमालय की चोटियों के नजारें साफ दिखाई देते हैं और इन खूबसूरत जगहे पर आपके दो से तीन दिन पल भर की तरह गुज़र जाएंगे।अगर आप भी पहाड़ों में घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह बेस्ट प्लेस है।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com