Breaking News
Home / ताजा खबर / सऊदी राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की एक फोटो बटोर रही है सुर्खियां

सऊदी राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की एक फोटो बटोर रही है सुर्खियां

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल कुरैशी की एक फोटो सऊदी राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान विवादों में आ गई है। पाकिस्तानी मंत्री की सोशल मीडिया पर सऊदी राजदूत के सामने बैठने के तरीके को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। तस्वीर में वह राजदूत के सामने पैर पर पैर चढ़ाकर बैठे हैं और वे जूते का तलवा राजदूत की तरफ किए हुए हैं। उनके इस अपमानजनक रवैये पर पाकिस्तानी मीडिया ने भी अपने मंत्री का काफी मजाक उड़ाया है।

आपको बता दे की ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक पाकिस्तानी चैनल को शाह महमूद कुरैशी का मजाक उड़ाते दिखाया गया है चैनल के कार्यक्रम में एक ‘स्पूफ’ यानी नकली शाह महमूद कुरैशी से एंकर सवाल कर रहे हैं। एंकर उनसे पूछते हैं की ‘आपके बैठने के अंदाज से लग रहा है जैसे आप कर्ज देने गए हैं और वो कर्ज लेने आए हैं।’ इस पर कुरैशी की नकल करता शख्स कहता है, ‘यह हमारे विरोधियों की हमारे खिलाफ साजिश है। हमारी तारीफ होनी चाहिए कि कर्जा लेने के बावजूद हमने अपनी अकड़ से समझौता नहीं किया

इस वीडियो में एंकर आगे सवाल करता है, ‘कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि आपने जूता उनकी तरफ इसलिए किया था क्योंकि आपका तलवा घिसा हुआ था और आप उनको अपनी गरीबी दिखा रहे थे।’ इस पर नकली कुरैशी कहते हैं, ‘यह अंदर की बात है।’ बता दे की यह मजाकिया कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा नहीं है बल्कि पाकिस्तान सरकार पर एक तंज है। सऊदी राजदूत के साथ कुरैशी का व्यवहार सऊदी लोगों को बहुत नागवार गुजरा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दोनों ने इलाके के ताजा हालात पर चर्चा की है और आपसी रिश्‍तों की समीक्षा की है।

वही सऊदी जनता ने इस बैठक को अलग तरीके से लिया। जिसके चलते एक यूजर ने कॉमेंट कर कहा ‘पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने सऊदी राजदूत का बहुत ही गलत तरीके से स्‍वागत किया है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के सऊदी राजदूत का इस तरह से स्‍वागत करने का यदि कोई बड़ा कारण नहीं है तो यह राजनयिक प्रोटोकॉल के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति बेशर्मी, मूर्खता और अज्ञानता की हद है।’ ट्विटर यूजर ने कहा, ‘ यदि मैं सऊदी राजदूत के साथ होता तो मैं उठकर चला जाता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री का सऊदी अरब के राजदूत के प्रति अशिष्‍ट, मूर्खतापूर्ण और गैर राजनयिक व्‍यवहार है। यूजर ने लिखा सऊदी राजदूत ने जिस तरह से इस अपमान को चुपचाप सह लिया, उससे मैं उनका प्रशंसक हो गया हूं।’ पाकिस्‍तान और सऊदी अरब के बीच गहरे राजनयिक और सैन्‍य संबंध हैं लेकिन हालिया वर्षों में पाकिस्‍तान के मूर्खतापूर्ण व्‍यवहार की वजह से खराब हो गए हैं।

बता दे की इससे पहले चीन और तुर्की के इशारे पर नाच रहे पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर को लेकर अपने पुराने ‘मित्र’ सऊदी अरब को बड़ी धमकी दे डाली थी। पाकिस्‍तान की नापाक साजिश में साथ नहीं देने पर कुंठा में आए पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने सऊदी अरब के नेतृत्‍व वाले ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्‍लामिक कंट्रीज कोधमकाते हुए कहा कि ओआईसी कश्‍मीर पर अपने विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक बुलाने में हीलाहवाली बंद करे। कुरैशी ने कहा था, ‘मैं एक बार फिर से पूरे सम्‍मान के साथ ओआईसी से कहना चाहता हूं कि विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक हमारी अपेक्षा है। अगर आप इसे बुला नहीं सकते हैं तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान से यह कहने के लिए बाध्‍य हो जाऊंगा कि वह ऐसे इस्‍लामिक देशों की बैठक बुलाएं जो कश्‍मीर के मुद्दे पर हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं।’

About Swati Dutta

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com