उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है।आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गईं है।वहीं अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट सीट से दावेदार माना जा रहा है।इस दौरान मध्य प्रदेश में भी इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है।
नरोत्तम मिश्रा ने अखिलेश यादव पर कसा तंज़
आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तरप्रदेश में फिर से दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएग।मुलायम सिंह यादव जी की छोटी बहू अपर्णा यादव का भाजपा में आना ये बताता है कि अखिलेश यादव जी जो समाजवादी पार्टी तो छोड़िए अपना परिवार नही संभाल पा रही हैं वो प्रदेश क्या संभालेंगे।इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सपा हो या कांग्रेस हो,ये परिवारवाद वाली पार्टियां थीं,अब वो भी नहीं संभाल पा रही हैं।मुझे लगता है कि चुनाव करीब आते आते ये सभी पार्टी बैठ जाएंगी।
मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा को मनाया लेकिन वह नहीं मानी
गौरतलब है कि इस समय उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है।वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने छोटे भाई प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव का टिकट काटे जाने तथा फिर उनके बीजेपी में शामिल होने पर बयान जारी किया था,जिसमे उन्होंने कहा था कि अभी तो बहुत सी सीटों पर प्रत्याशी तय ही नहीं हुए हैं।उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा को काफी मनाया लेकिन वो नहीं मानीं और भाजपा में शामिल हो गई।