उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा सीट खटीमा से प्रत्याशी के पास 1,34,37,500 रुपए की चल-अचल संपत्ति है।बता दें कि 2017 के शपथपत्र में उनकी आय 28.32 लाख रुपए थी।लेकिन इस बार दिए शपथपत्र में धामी के पास 56,800 रुपए की नगदी है और साथ ही उनके बैंक खाते में 1,10,79,982 रुपये जमा हैं और 49,67,584 रुपए का बैंक लोन भी उन पर है। बता दें कि अचल संपत्ति 1.46 करोड़ की है और अन्य संपत्ति में जेवरात,एलआइसी,एनएससी, राइफल,रिवाल्वर भी उनके पास हैं।इसके अलावा उनकी पत्नी गीता धामी आभूषण समेत 48,94,872 रुपए की मालकिन हैं।
आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी भुवन कापड़ी की आर्थिक स्थिति अन्य प्रत्याशियों से कमजोर है और उनके पास नगद 40 हजार रुपए है तथा उनकी कुल संपत्ति 7,81,481 रुपए है।जिसमें से एक तोला सोना एवं 1,48,240 रुपए बैंक में हैं।वहीं अचल संपत्ति 34 लाख रुपए है और उन पर 12,82,994 रुपए बैंक लोन है।
इसके अलावा आप पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर की आर्थिक स्थिति इससे बेहतर है। बता दें कि उनके पास पांच लाख रुपए नगद हैं और चल संपत्ति 1,74,48,192 रुपए की है।वहीं पांच ट्रक, एक वैगनआर कार के अलावा कलेर 17.90 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं।इसके अलावा भीमताल में रिजार्ट भी है और कलेर पर 1.63 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज है।