उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को खटीमा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे। इसके साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत 28 जनवरी को नामांकन कराएंगे।बताया जाता है कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह 27 जनवरी को पर्चा भरेंगे।आपको बता दें कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है।दरहसल धामी के नामांकन के लिए गुरुवार का दिन तय किया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार उन पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है,इसलिए हमें जगह-जगह जाना होगा।इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि 2022 का चुनाव मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी और जिताएगी भी।27 को नामांकन कराएंगे।आपको बता दें कि 26, 27 और 28 जनवरी को सीएम का जनंसपर्क का कार्यक्रम है।इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी गुरुवार को ही चौबट्टाखाल सीट से नामांकन कराएंगे।नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह 27 जनवरी को कालसी में नामांकन पत्र जमा कराएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखंड की टोपी पहनी है।जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार प्रकट किया और कहा है कि प्रधानमंत्री ने राज्य की संस्कृति और परम्परा को गौरवान्वित किया है।आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं और यहां पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।