Breaking News
Home / ताजा खबर / सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी,पुलिस जांच में जुटी

सीएम योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी,पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीँ शुक्रवार रात को धमकी मिलते ही हड़कंप मच गया है.बताया जा रहा है कि लेडी डॉन नाम से बने ट्विटर एकाउंट से मेरठ के साथ ही लखनऊ स्थित विधानसभा को भी उड़ाने की धमकी दी गई है. फिलहाल पुलिस ने एहतियातन गोरखनाथ मंदिर के आसपास गाड़ियों की जांच शुरू कर है और इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए है.पहले ट्वीट में लिखा है कि विधानसभा, लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है.योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी.एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेगी। राशिद ने बम लगा दिया है.जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

इसके बाद एक और ट्वीट किया गया है कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। इससे योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे.इसके साथ ही एक बार फिर ट्वीट में सीमा सिंह के नाम का इस्तेमाल किया गया है और एक घंटे बाद फिर एक ट्वीट हुआ और मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी हुई है.आपको बता दें कि मंदिर और अन्य जगहों की जांच कराई गई है.कहीं कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.किसी की शरारत लग रही है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

About P Pandey

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com