सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन भी बहस जारी हैं। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आज भी जुबानी जंग जारी हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। राहुल ने कहा आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की राजनीति ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है, इन्होंने हिन्दुस्तान का मर्डर किया है। तो वहीं सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू खड़े हुए और उन्होंने इस कथन के लिए राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत की आवाज़ की हत्या का मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की। आप देशद्रोही हो, आपने मणिपुर में देश की हत्या की है। राहुल गांधी ने कहा कि आप पूरे देश में कैरोसिन फेंक रहे हो, पहले मणिपुर में आपने ये किया और अब हरियाणा में आप यही कर रहे हो। आप पूरे देश में आग लगाने पर जुटे हो।