Breaking News
Home / अपराध / Gujarat ATS और NCB की बड़ी कामयाबी: समंदर से 700 किलो Drugs बरामद, 8 ईरानी तस्कर गिरफ्तार

Gujarat ATS और NCB की बड़ी कामयाबी: समंदर से 700 किलो Drugs बरामद, 8 ईरानी तस्कर गिरफ्तार

Written By : Amisha Gupta

गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दोनों एजेंसियों ने संयुक्त रूप से समंदर में छापेमारी करते हुए 700 किलो ड्रग्स बरामद किया है। यह ड्रग्स एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट का हिस्सा था, जिसे गुजरात के समुद्री तटों के पास पकड़ा गया। गुजरात ATS और NCB की टीमों ने खुफिया जानकारी के आधार पर समंदर में ऑपरेशन चलाया। एजेंसियों को एक संदिग्ध जहाज के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद समुद्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में 700 किलो ड्रग्स की खेप जब्त की गई, जो पैकेट्स में छिपाकर लाई गई थी। इन ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अरबों रुपये बताई जा रही है।


समंदर से पकड़ी गई इस ड्रग्स खेप के साथ ही 8 ईरानी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

ये तस्कर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी रैकेट से जुड़े हुए थे, जो समुद्र के रास्ते भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। इन तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस रैकेट के अन्य नेटवर्क का पता लगाया जा सके।गुजरात ATS और NCB की यह कार्रवाई न केवल एक बड़ी तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करती है, बल्कि यह भारतीय समुद्री तटों पर तस्करी के प्रयासों को रोकने में भी मददगार साबित होगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि एजेंसियां ड्रग्स तस्करी पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और देश को इससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं।

About Amisha Gupta

Check Also

खैबर की तिराह घाटी में मुठभेड़: लश्कर-ए-इस्लाम के 2 कमांडर समेत 9 आतंकी ढेर, 8 सुरक्षाकर्मी शहीद

Written By : Amisha Gupta पाकिस्तान के खैबर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com