Breaking News
Home / रोचक ख़बरें / घर पर ऐसे बनाएं पालक कॉर्न चीज मोमोज

घर पर ऐसे बनाएं पालक कॉर्न चीज मोमोज

सेन्ट्रल डेस्क, अरफा जावेद-  आज तक आपने कई तरह के मोमोज खाए होंगे। इसमें वेज,नॉन वेज, तंदूरी, स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज शामिल हैं। बता दें कि रोजाना मोमोज खाने से हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। यदि आपको भी मोमोज पसंद हैं, तो आप आज ही घर पर पालक कॉर्न चीज मोमोज को बनाकर खाएं। ये टेस्टी होने के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी अच्छे हैं। आइए जानते हैं पालक कॉर्न चीज मोमोज बनाने की विधि:

NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

Facebook

NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।

Twitter

 

सामग्री: 

मैदा – 1 कप

पालक – 1 कप

चीज – 1/2 कप

स्वीट कॉर्न – 1/2 कप

काली मिर्च पाउडर – 1/2 टीस्पून

चिली फ्लेक्स – 1/2 टीस्पून

नमक – स्वादनुसार

पानी – जरूरत अनुसार

विधि:-

  1. एक बाउल में 1 कप मैदा लेकर उसे गूंद लें और 2 घंटों के लिए साइड में रख दें।
  2. पालक को अच्छे से धोकर बारीक-बारीक काट लें।
  3. एक पैन में तेल डालें। तेल गर्म होने पर इसमें 1 कप पालक, 1/2 कप स्वीट कॉर्न, 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 1/2 टीस्पून चिली फ्लेक्स और नमक को डालकर अच्छे से मिलाएं। 1 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
  4. मोमोज स्टीमर में पानी गर्म होने के लिए रख दें।
  5. गुंदे हुए मैदे की छोटी-छोटी लोई बेलकर उसमें 1 टीस्पून तैयार मिश्रण भर कर पोटली की तरह बंद करदें। इसे आप मोमोज का आकार दे दें।
  6. स्टीमर में थोड़ा सा तेल लगा लें और मोमोज को 10 मिनट तक ढक कर पका लें।
  7. 10 मिनट बाद आपके पालक कॉर्न चीज मोमोज तैयार हैं। इन्हें गर्म-गर्म सर्व करें।

 

About News10India

Check Also

Canada ने दस साल के पर्यटक Visa पर लगाई रोक, अवैध प्रवास और सुरक्षा चिंताओं के कारण लिया फैसला

Written By : Amisha Gupta कनाडा सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com