सेन्ट्रल डेस्क- बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस शूटिंग रेंज के उद्घाटन के बाद स्कूल के बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यहां से बच्चे शूटिंग में अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त कर देश का नाम रौशन करेंगे। बता दें कि इस रेंज के उद्घाटन के बाद स्कूल के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर विशेषज्ञों ने बच्चों को शूटिंग टिप्स दीं और उनसे शूटिंग भी करवाई।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
कब करें शूटिंग की शुरुआत
शूटिंग की शुरुआत कम-से-कम 13 साल की उम्र में की जाती है। बता दें कि इसमें ज्यादा वजन उठाना पड़ता है, ऐसे में कम उम्र के बच्चे के विकास पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके अलावा 13-14 साल की उम्र के बच्चों को इतनी समझ होती है कि उन्हें हथियार सौंपे जा सकते हैं।
इतनी तरह की होती है शूटिंग
इस्तेमाल की जाने वाली गन के आधार पर शूटिंग की तीन कैटिगरी होती हैं: राइफल, पिस्टल और शॉटगन। बता दें कि शूटिंग करने कि लिए सभी खिलाड़ी एक लाइन में खड़े होकर निशाना साधते हैं और किसी को भी शूटिंग प्वाइंट से आगे जाने की इजाजत नहीं मिलती है।