सेन्ट्रल डेस्क कौशल : एक मार्च से पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का नया समर शिड्यूल शुरू हो जाएगा अभी तक महज 35 फ्लाइट की आवाजाही हो रही है जबकि पहली मार्च से इनकी संख्या 50 से 55 तक हो जाएगी
आपको बता दे कि संख्या बढऩे से विमानों की पार्किंग में दिक्कत न हो इसलिए पार्किंग बे की संख्या भी चार से बढ़ाकर छह की जा रही है एक मार्च से छह पार्किंग बे काम करने लगेंगे इसके बाद सुबह से शाम तक औसतन हर 10 मिनट पर एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग हो सकेगी समर शिड्यूल के अंतर्गत शुरू होने वाली विमान सेवा के बाद दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के लिए विमानों की संख्या बढ़ जाएगी। हालांकि पूरा शिड्यूल 25 फरवरी के आसपास जारी होगा
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
अब हवा में नहीं करना होगा इंतजार
आपको बता दे कि एयरपोर्ट पर छह विमानों के खड़े रखने की व्यवस्था हो जाने से अब विमानों को हवा में इंतजार नहीं करना पड़ेगा अभी कम पार्किंग बे होने के कारण विमानों को कई बार लैंड करने से पहले 15 से 20 मिनट तक हवा में इंतजार करना पड़ता है दो पार्किंग बे के बढ़ जाने से प्रतिदिन 25 विमानों की हैंडलिंग बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्या बढऩे के मद्देनजर सिक्योरिटी होल्ड क्षेत्र में 700 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है जो सिक्योरिटी जांच के बाद आराम से बैठकर अपने फ्लाइट का इंतजार कर सकेंगे।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।