रविवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल फाइनल जिसमे मुंबई इंडियंस ने 2108 विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी बॉल पर एक रन से शिकस्त देकर चौथी बार कप पे कब्ज़ा करने में सफल रहा।
तो वहीं फिल्म “भारत” के प्रमोशन को लेकर पहुंचे सलमान खान को एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है तो सलमान ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा खिलाडी बताते हुए कहा कि ‘धोनी बहुत अच्छे इंसान के साथ-साथ एक पॉजिटिव इंसान भी है। शांति के साथ गेम खेलते है, न ही उनके अंदर भेदवाह है। सबको एक साथ ले जाने की कोशिश करते है। विकेट मिलने पर जोश नहीं दिखाते। उनके अंदर कुछ बातें जो मुझे बेहद आकर्षित करती है।’
आप किसको सपोर्ट कर रहे है :- जिसको लेकर सलमान खान ने कहा मैं ‘भारत’ को सपोर्ट कर रहा हूँ। कोई भी जीते लेकिन, देश के नागरिक से अपील है की हिंसा पर न उतरे।
बचपन में आप भी क्रिकेटर बनना चाहते थे तो आपने सिनेमा में क्यों चुना :- इस सवाल पर सलमान हंसने लगे बताया ‘जब मैं चौदह साल का था तो पापा ने मुझे क्रिकेट खेलते देखा। उनकी इच्छा थी मैं क्रिकेटर बनु। कोचिंग लेने के बाद मैंने महसूस किया चार बजे उठाना, प्रैक्टिस करना फिर स्कूल जाना फिर , प्रैक्टिस करना ये मेरे से नहीं हो पायेगा। फिर मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला और पूरा ध्यान सिनेमा के ऊपर लगाया। अब समय की कमी है फिल्म पर फोकस करू या क्रिकेट पर।’
आपको बता दें कि सलमान खान की आनेवाली फिल्म “भारत” 5 जून को रिलीज़ होने वाली है। जिसमे सलमान खान के साथ कैटरिना कैफ और सुनील ग्रोवर भी नज़र आने वाले है।
Posted By : Rupak J