Breaking News
Home / अपराध / घर वालो की डांट बर्दाश्त न कर सकी 16 साल की लड़की, घर छोड़ कर भाग गयी तो हुई यह हालत

घर वालो की डांट बर्दाश्त न कर सकी 16 साल की लड़की, घर छोड़ कर भाग गयी तो हुई यह हालत

घर वालो ने डाट दिया तो नाराज़ होकर छोड़ा घर
घर से निकल कर गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची बच्ची
बेहला कर अपने साथ ले गया वयक्ति

जाने क्या हुआ मासूम के साथ

घटना दिल्ली के पहाड़गंज इलाके की है जहा एक 16 साल की मासूम के साथ एक 62 साल के बुज़ुर्ग ने रपे कर अकेले छोड़ दिया। लड़की से जाँच पर पुरे मामले की जानकारी मिलीलड़की ने पुलिस को बताया की वह बुज़ुर्ग से गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर मिली थी, घर वालो से किसी बात पर हुई कहा सुनी की वजह से लड़की घर छोड़ कर आ गयी थी घर से निकलने क बाद वह गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची जहा उसकी मुलाकात सतीश नाम के एक बुज़ुर्ग से हुई. लड़की को अकेला रोता देख बुज़ुर्ग ने उससे बात करी और पूछा की वह रो क्यों रही है बात करने पर लड़की ने बताया की वह घर से भाग कर आई है बुज़ुर्ग ने उसे बताया की वह दिल्ली का ही है और अपने साथ चलने को कहा इंकार करने पर उससे कहा की ठण्ड बढ़ जयेगी और सब चले जायँगे तो वह अकेली रह जयेगी यह सुन कर लड़की साथ चलने को राज़ी हो गयी बुज़ुर्ग उसे अपने साथ पहाड़गंज इलाके के एक होटल में ले गया जहा उसके साथ जबरन रेप किया अगले रोज़ बुज़ुर्ग उसे चिड़िया घर घुमने के बहाने अपने साथ ले गया जहा मौका मिलते ही उसे अकेला छोड़ कर भाग गया
जब काफी देर तक बुज़ुर्ग नहीं आया तो लड़की परेशान हो गयी और कुछ समझ नहीं आया तो पुलिस के पास चली गयी पुलिस से पूछताछ करने पर लड़की ने पुरे मामले की जानकारी दी
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही वह फ़ौरन पहाड़गंज इलाके के उस होटल में पहुंची जहा बुज़ुर्ग बच्ची को ले गया था वहाँ के सीसीटीव से बुज़ुर्ग की पहचान की जा चुकी है
इसके बाद पुलिस ने होटल रिकॉर्ड से उसकी जानकारी हासिल की और पहाड़गंज इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया.

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com