दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो गए हैं।बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर खुद बताया की वो अब कोरोना से ठीक हो गए हैं।सीएम ने ट्वीट के जरिए कहा की ‘कोरोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाजिर हूं’।आपको बता दें कि सीएम अरविंद केजरवाल पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे और अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच करने के लिए कहा था।
पिछले साल हुआ था सीएम की पत्नी को कोरोना
आपको बता दें कि केजरीवाल ने संक्रमित होने से पहले अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए थे।वहीं पिछले साल अप्रैल में, केजरीवाल की पत्नी सुनीता संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आईसोलेट कर लिया था।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।हालांकि संक्रमण का सीएम तक पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं है,लेकिन लोगों में फैलना चिंता का विषय है।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू
गौरतलब है कि कोरोना के नए-नए वेरिएंट से पूरी दुनिया परेशान है।फिलहाल ओमिक्रान ने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है।वहीं बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए राजधानी दिल्ली में सख्त से सख्त प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।पहले तो नाइट कर्फ्यू लगाया गया और इसके बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है।आज वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन है।वहीं मामलों में फिर भी कमी दर्ज नहीं हो रही है।ऐसे में सोमवार को दिल्ली सरकार दिल्ली में और सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण भयानक रुप लेता जा रहा है।
चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल है पूरी तरह से तैयार
इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान का स्वागत करते हुए कहा कि आप पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने ईमानदार राजनीति की शुरुआत का मन बना लिया है।