Breaking News
Home / ताजा खबर / Airtel का बड़ा ऐलान! अब किसी भी नेटवर्क पर करें Unlimited Free Call, हटा दी FUP लिमिट

Airtel का बड़ा ऐलान! अब किसी भी नेटवर्क पर करें Unlimited Free Call, हटा दी FUP लिमिट

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. कंपनी ने दूसरे नेटवर्क के लिए लागू किए गए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट) चार्ज को हटा लिया है, यानी कि अब यूज़र्स दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. एयरटेल ने इसी हफ्ते अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किया था, जिसमें एयरटेल के अलावा बाकी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लिमिट सेट (6 पैसे प्रति मिनट) की गई थी. हालांकि अब कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि आज (7 दिसंबर) से भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है.

एयरटेल इंडिया ने शुक्रवार देर रात ट्वीट में लिखा कि हमने आपकी बात सुनी, इसलिए हम बदलाव कर रहे हैं. कल (7 दिसंबर) से हमारे अनलिमिटेड प्लान्स के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग को इंजॉय करें.

219 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत यूज़र्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही इसमें हर दिन 100 SMS भी मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें ग्राहकों को Hello Tunes, Unlimited Wynk Music, एयरटेल Xtreme App का बेनिफिट भी मिलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=D8y2hhkdNWA

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com